कोरोना अब चला भी जाएगा तो भी ये दुनिया बहत कछ बदल जाएगी
नई दिल्ली। दनिया लॉकडाउन से डाउन है. हर कोई मॉस्क से ढके हुए चेहरों से नजर आ रहा है. सड़कों पर पसरा सन्नाटा बता रहा है कि सड़के बनी थी तो कितनी चौंडी थी. किनारों पर खड़े हुए पेड़ों पर पत्तों के रंग बदलने को सहसा आप रूक कर देखने लगते हो. कई बार उन पेड़ों पर पत्तों का रंग आज कैसा है कल कैसा था और…