कानपुर- प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मुख्य अतिथि एवं सतीश महाना औद्योगिक विकास मंत्री तथा अन्य जनप्रतिनधियों की उपस्थिति में कानपुर नगर के सेन्ट्रल पार्क में श्रम विभाग द्वारा आयोजित 1100 पुत्रियो के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रमिकों की पुत्रियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर एवं बधू को शुभकामनायें देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के हितों के लिये 18 विभिन्न जन कल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है। उन्होनें बताया कि कानपुर मंडल के पात्र पंजीकृत 1043 लाभार्थी श्रमिकों की पुत्रियों का सामूहिक विवाह किया जा रहा है जिसमें कानपुर नगर के 651 लाभार्थी,कानपुर देहात क 190 लाभार्थी तथा इटावा जनपद के 53 एवं औरैया के 35 तथा कन्नौज एवं फर्रुखाबाद जनपद के 30-30 लाथार्थियों को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लाभ प्रदान किया जा रहा हैं इसी के साथ 54 मुस्लिम समुदाय की पुत्रियों का भी निकाह उनके विधि विधान से सम्पन्न कराया गया। उन्होनें कहा कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के इस पुनीत कार्य में सभी के सहयोग से सफलता पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न किया गया है ।उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में श्रमिकों की पुत्रियों के लिये सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर सहायता प्रदान की जा रही है जिसके अन्तर्गत लाभार्थी श्रमिकों को सामान्य रूप से श्रमिकको पत्री की शादी हेतु 55 हजार रूपए तथा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह करने की स्थिति में 65 हजार रूपया आर्थिक सहायता तथा रूपयों 7 हजार प्रति जोडे की दर से विवाह में होने वाले व्यवस्था, भोजन में निहित है। इसके अतिरिक्त वर एवं वधू को रूपये 05 हजार प्रत्येक की दर से धनराशि विवाह से कम से कम एक सप्ताह पूर्व विवाह की पोशाक को कृय करने हेतु प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि कानपुर मण्डल में कुल 471991 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया है तथा 157130 लाभार्थियों को बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभ प्रदान करते हुये 97.47 करोड की धनराशि वितरित की गई है। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा कि श्रम विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा पुत्रियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहितकारी योजना के अर्न्तगत कराया जाता है। इन सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार में बिना किसी भेदभाव के सामाजिक समरसता का भाव प्रदर्शित होता है तथा दहेज जैसी कुरीति से भी मुक्ति मिलती है।उन्होनें कहा कि ऐसे सामूहिक कार्यक्रम श्रमिकों के श्रमभाव व उनके सम्मान को बढावा देते है तथा इस प्रकार के भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम सर्ववर्ग के लिये हितकारी है ।इस अवसर पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, प्रदेश के श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने भी मार्च,20200 नवदम्पतियों को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शुभाशीष प्रदान करते हुये प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के हितों में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरूण, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, भगवती प्रसाद सागर, सहित प्रमुख सचिव,श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा, मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम० बोबडे, जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, वरिष्ठ पु सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं श्रम विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
1100 पत्रियों के सामहिक विवाह का कार्यक्रम धमधाम से हुआ संपन्न