नोवल कोरोना वायरस से जन समुदाय स्वयं की एवं दूसरों की रक्षा करें-मुख्य चिकित्सा अधिकारी

प्रतापगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया स्वयं की एवं दूसरों की रक्षा करें। उन्होने कोरोना वायरस से बचाव हेतु बताया है कि अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें, साबुन से लगातार हाथ धोते रहे, छीकने और खासने के दौरान अपना मुँह टिशु कोहनी से ढकें, जब अपने हाथ गंदे दिखे तब अपने हाथों को साबुन और बहते हुये पानी से धोयें, जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हो तब भी अपने हाथों को अल्कोहल आधारित हैण्डवाश या साबुन और पानी से साफ करें, प्रयोग के तुरन्त बाद टिशु को किसी बन्द डिब्बे में फेंक दें। उन्होने बताया है कि अगर खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरन्त नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में निःशुल्क उपचार कन्नो वलमाको शानावायरस से जन समुदाय हेतु सम्पर्क करें एवं बीमार व्यक्ति की देखरेख घर का कोई स्वस्थ आदमी करें एवं व्यक्तिगत सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी बताया है कि यदि आपको खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो तो किसी के सम्पर्क में न जाये, हाथ मिलाने से बचे, भीड-भा? वाले स्थानों पर जान स बच, सावजनिक स्थाना पर न थूक, जीवित पशुओं से सम्पर्क या कच्चे/अधपके मास क सवन स बच, जिस व्याक्त में खांसी, बुखार या जुकाम के लक्षण हो तो उससे एक मीटर की दूरी बनाये रखे तथा खेतो कीयात्रा, जीवित पशुओं के बजार में या जानवरों बचेस्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के लिये कन्ट्रोल रूम मोबाइल नम्बर 9044406400 पर या जिला सर्विलांस अधिकारी डा0 एस0के0 सिंह मोबाइल नम्बर 7068092725, इपीडेमियोलाजिस्ट चन्द्र चूर्ण सिंह मोबाइल नम्बर-9415955640 एवं जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार मोबाइल नम्बर-9450277273 पर सम्पर्क स्थापित करें।